मुझे याद है वो सब कुछ अब तुम भूल गए,
वैसे भी हमें वर्षो हुआ स्कूल गए।
वो हमारा गलीयों में लङना, चिङाना आौर एक दुसरे को गिराना।
मुझे याद है वो सब कुछ अब तुम भूल गए,
वैसे भी हमें वर्षो हुआ स्कूल गए।
बे वक्त बिन बातों के देख-देख कर मुस्कुराना और रूठ जाना।
मुझे याद है वो सब कुछ अब तुम भूल गए,
वैसे भी हमें वर्षो हुआ स्कूल गए।
चलती कक्षा में एक दुसरे से नजरे मिलाना, नजरे छुपाना और वो अपने भवों से इसारे करना।
मुझे याद है वो सब कुछ अब तुम भूल गए,
वैसे भी हमें वर्षो हुआ स्कूल गए।
मेरा वो तेरे आने का गलियाँ तके जाना और तुझसे नजरे मिला कर आगे बङ जाना।
मुझे याद है वो सब कुछ अब तुम भूल गए
वैसे भी हमें वर्षो हुआ स्कूल गए।
वो अक्सर राहों मे तेरा दिदार हो जाना और बङे उम्मिद से दो टाफियों से भरी हाथों को तेरी ओर बङाना।
मुझे याद है वो सब कुछ अब तुम भूल गए,
वैसे भी हमें वर्षो हुआ स्कूल गए।
वो राहों में साइकल से साइकल लङाना और तुम्हारे बाप का नाम लेकर मेरा चिङाना।
मुझे याद है वो सब कुछ अब तुम भूल गए,
वैसे भी हमें वर्षो हुआ स्कूल गए।
मेरा नजर आते ही नाम लेकर तेरा जोर-जोर से चिल्लाना और मेरा घबराहट में चारो ओर नजरे फिराना।
मुझे याद है वो सब कुछ अब तुम भूल गए,
वैसे भी हमें वर्षो हुआ स्कूल गए।

Comments
Post a Comment